
‘मन की बात’ कार्यक्रम में आज PM मोदी ढोलक कारोबारियों से करेंगे बात
'मन की बात' के 89वें एपिसोड को संबोधित करेंगे। मासिक रेडियो कार्यक्रम के इस एपिसोड का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन समेत
अमरोहा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ के 89वें एपिसोड को संबोधित करेंगे। मासिक रेडियो कार्यक्रम के इस एपिसोड का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन समेत अलग-अलग चैनलों पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए लोग अपने अपने विचार एवं सुझाव भी साझा कर सकते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में इस बार उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के ढोलक कारोबारियों से बात करेंगे।
लखनऊ: बारिश के चलते उमस और भीषण गर्मी में घरों से बाहर निकलना मुश्किल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वाहन 11:00 बजे राष्ट्र से मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से ढोलक कारोबारियों से वार्ता करेंगे। इस दौरान वाह भारत के परिपेक्ष में कारोबारियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनसे सीधे वार्ता करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए दिल्ली से विशेषज्ञों की टीम देर रात अमरोहा पहुंच गई है।
हाट के ठाठ…, दलेर मेहंदी के गीतों से सजेगी आज की शाम….
आपको बता दें कि अमरोहा के ढोलक कारोबारी शक्ति कुमार अग्रवाल व अन्य ढोला कारोबारियों से प्रधानमंत्री मोदी वार्ता करेंगे। इसके लिए सख्त कुमार अग्रवाल के कारखाने में एलईडी का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ढोलक कारोबारियों से वार्ता कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे।