जम्मू कश्मीर में महसूस किये गये भूकम्प के झटके, रिएक्टर पैमाने पर दर्ज की गयी 4.4 तीव्रता
जम्मू कश्मीर : बुधवार को जम्मू कश्मीर में भूकम्प के झटकों को महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर भूकम्प की 4.4 तीव्रता दर्ज की गयी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकम्प के ये झटके प्रदेश के हेनली में भूकंप का झटका महसूस किया गया है। फिलहाल, इसे किसी तरह के नुकसान होने की खबर नहीं है।
Earthquake of Magnitude:4.4, Occurred on 31-08-2022, 14:43:14 IST, Lat: 33.56 & Long: 81.97, Depth: 148 Km ,Location: 295km ENE of Hanley, Jammu & Kashmir, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/nrCXh6jVZ5@Indiametdept @ndmaindia pic.twitter.com/xQZ2YrvV5o
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) August 31, 2022
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड में नए जिलों के गठन को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान, कहा – आयोग की रिपोर्ट आने के बाद होगा विचार
23 अगस्त, मंगलवार से 27 अगस्त, शनिवार के बीच जम्मू संभाग के डोडा, किश्तवाड़, कटरा (रियासी) और उधमपुर जिलों में हल्की तीव्रता वाले कुल 13 भूकंप आ चुके हैं। इनमें अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
ये भी पढ़े :-ब्रेकिंग : तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव ने नीतीश कुमार से की मुलाक़ात , जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा
जम्मू संभाग में लगातार डोल रही धरती खतरे का संकेत दे रही है। विशेषज्ञों के अनुसार टेक्टॉनिक प्लेट पर चंबा, किश्तवाड़, उधमपुर और कटड़ा टिका है, जिसमें दबाव बढ़ने से भूकंप के झटके बढ़े हैं। ये क्षेत्र लंबे समय से और हाल के दिनों में टेक्टॅनिक रूप से अधिक सक्रिय हुए हैं।