
भूकंप के झटके से हिली हिमाचल की धरती, रिक्टर स्केल पर दर्ज हुई 2.8 तीव्रता
शिमला : हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) के जिला मंडी में आज मंगलवार की सुबह हल्के भूकम्प के झटके को महसूस किये गये. मंडी जिला के सुंदरनगर के पास भरजोहरू नामक स्थान पर सुबह 7 बजकर 53 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि भूकम्प के झटकों में तीव्रता कम होने की वजह से किसी भी तरह के नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन भूकम्प के झटको के बाद से लोग में दहशत भरा माहौल है. रिक्टर स्केल (Richter scale) पर भकूंप(earthquake) की तीव्रता 2.8 रही है.
ये भी पढ़े :- राजस्थान से भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को मिली जान से मरने की धमकी, पत्र में लिखी गयी ये बात
जानकारी के अनुसार, धरती से 5 किमी नीचे भूकंप का केंद्र था और इस दौरान कुछ लोगों ने झटके महसूस किए. बता दें कि भूकंप को लेकर हिमाचल का चंबा, मंडी और शिमला सबसे संवेदनशील माने जाते हैं. ये जोन चार और पांच में शामिल हैं. जबकि चंबा जिले में हिमाचल में सबसे अधिक भूकंप आते हैं. कांगड़ा में 1905 में बड़ा भूकंप आया था. दावा किया जाता है कि 20 हजार लोगों की जान गई थी. वहीं, 1975 में किन्नौर जिले में भी बड़ा भूकंप हुआ था.