ChhattisgarhTrending

छत्तीसगढ़ में कांपी धरती, अंबिकापुर में महसूस किये गए भूकंप के झटक….

इससे पहले 30 सितंबर को मणिपुर सहित पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज भूकंप(bhukamp)  के झटके महसूस किए गए। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के अंबिकापुर में आज 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS)के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकाला है फिलहाल किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि इससे पहले 30 सितंबर को मणिपुर सहित पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

हरियाणा: बाबा गुरमीत राम रहीम को मिली पैरोल, तीसरी बार जेल से आएगा बाहर

भू वैज्ञानिकों के अनुसार भारत में हर जगह भूकंप का खतरा बना रहता है लेकिन कुछ ऐसी राज्य है जो सेंसेटिव जोन में आते हैं यानी यहां तीव्रता के भूकंप आने की हमेशा डर रहता है। भारत को चार जोन में बांटा गया है इसमें सबसे कम खतरे वाले जॉन दो जबकि जॉन 5 में सबसे अधिक खतरा होता है।

अगर बात छत्तीसगढ़ की करें तो भूकंप के लिहाज से छत्तीसगढ़ के ज्यादातर हिस्से सुरक्षित आते हैं यहां भूकंप आने की आशंका बहुत कम होती है। विशेषज्ञों का मानना है कि बेशक छत्तीसगढ़ की धरती में आमतौर पर भूकंप का केंद्र नहीं हो सकता है लेकिन अन्य जगहों पर आने वाले भूकंप का असर यहां भी पड़ता है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: