
दिल्ली की सड़कों पर अब दौड़ेंगे ई-ऑटो, परिवहन मंत्रालय ने दी जानकारी
राजधानी में दिल्ली सरकार ने ई-ऑटो के लिए 4000 परमिट रिजर्व किए हैं
दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने इस दिशा में काम कर रही है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने ई-ऑटो के लिए 4000 परमिट रिजर्व किए हैं। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने खुद सरकार के इस निर्णय की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी।
कैलाश गहलोत ने कहा कि राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में तेजी लाने के लिए से इलेक्ट्रिक ऑटो के लिए 4000 ऑटो परमिट रिजर्व करे जायेंगे। कैलाश गहलोत ने कहा कि ई-आटो के लिए आवेदन करने वालों को हमारी सरकार ई वाहनों पर मिलने वाले प्रोत्साहन भी दिए जाएंगे।
परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कोविड के समय ई वाहन की ज्यादा कीमतों और इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी के चलते धीमी पड़ी ईवी नीति को सरकार की कोशिशों से तेजी मिलेगी।
राजधानी दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय सीमा के अंदर एक लाख ऑटो परमिट ही जारी किए जा चुके हैं। इनमें से 95 हजार आटो के लिए परमिट जारी किए जा चुके हैं। पांच हजार में से चार हजार परमिट ई-ऑटो के लिए रिजर्व रखे जाएंगे। इस मुद्दे पर परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा ने ऑटो यूनियन के लोगों के साथ बैठक भी कर चुके हैं।
ऑटो यूनियन नेता संतोष पांडेय और उपेंद्र सिंह का कहना है कि सरकार द्वारा हुई बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा की गई थी कि इस वक्त ई ऑटो के जो माडल मौजूद हैं। फुल चार्जिंग के बाद उनकी रेंज 60 से 80 किलोमीटर ही है। जबकि दिल्ली में ई ऑटो की रेंज 120 से 150 होनी चाहिए।
ऐसे माडल का निरीक्षण करने की मांग ऑटो यूनियन के सदस्यों को पहले ही थी। जिस पर अब परिवहन विभाग तैयार भी हो गया है। ऑटो यूनियन के सदस्यों ने बताया कि विभाग ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि दिल्ली में ऐसे ही ई-आटो आएंगे जो एक बार चार्ज करने के बाद 120 से 150 किलोमीटर दूरी तय कर सकेंगे। जिसके लिए जल्द ही परमिट जारी भी किए जाएंगे।