
हादसे के डर से दिल्ली के मल्कागंज में खाली कराई गई इतनी बिल्डिंग्स
नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों पहले दिल्ली के मल्कागंज में सब्जी मंडी में पिछले महीने इमारत ढहने से दो बच्चों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद सिविल लाइंस जोन अधिकारियों ने आसपास की 38 इमारतों खतरनाक बताते हुए खाली करवा दिया है। इतना ही नहीं इनमें से एक इमारत को तोड़ भी दिया गया है। वही 11 इमारतें खाली करवाई गई है।
दक्षिण दिल्ली में मल्कागंज में बीते माह 13 तारीख को एक तीन मंजिला इमारत ढह ने से दो बच्चों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने एमसीडी के सर्वे पर सवाल उठाना शुरू कर दिया, जिसमें मानसून से पहले खतरनाक इमारतों की जो लिस्ट तैयार की तैयार की जाती है। ये मसला ज्यादा बढ़ता देख नॉर्थ एमसीडी के सिविल लाइंस जोन के अधिकारियों जिस इलाके में इमारत गिरी थी, उसकी पास की सारी इमारतों का एक बार फिर से सर्वे किया। जिसके बाद इस सर्वे 38 इमारतों की सूची तैयार हुई । जिसमें बहुत ज्यादा कमजोर और जर्जर व खतरनाक हालत वाली इमारतों को शामिल किया गया हैं। इन 38 इमारतों में से 18 को तो बिल्डिंग विभाग और 20 को वर्क्स डिपार्टमेंट ने नोटिस जारी किया है।
एमसीडी द्वारा तैयार की गई सूची में 38 में 11 ऐसी इमारते है , जिसमें रहना खतरे से खाली नहीं है। इस लिए एमसीडी ने इन इमारतों को खाली कराने की नोटिस मकान मालिकों को भेज दिया है। इनमें कुछ ऐसी इमारते है जिन्हें मरम्मत की जरूरत है। उन्हें मरम्मत कराने के बाद ओनर्स को सेफ्टी सर्टिफिकेट जमा करने को बोला गया है।