दिल्ली में बारिश और ओले पड़ने से बढ़ी ठंड , जानिए मौसम पूर्वानुमान
अभी कुछ दिनों से मौसम ने फिर से करवट बदल लिया है। देश की राजधानी दिल्ली में बीते शुक्रवार बारिश और ओले पड़ने के बाद से मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है। मौसम विभाग की माने को अगले सप्ताह की शुरुआत यहां हल्की बारिश से हो सकती है। जिसके कारण यहां के तापमान में उतरा चढ़ाव रहेगा। तो चलिए जानते हैं आज के मौसम का हाल।
बिहार का मौसम
बिहार में अब धूप खिलने लगा है, लेकिन कल यानी रविवार की सुबह बिहार के कई जिलों में बारिश हुई थी। जिसके बाद मौसम में एक बार फिर ठंड ला दी है। वहीं मौसम विभाग की माने तो यहां आने वाले दो दिनों में बारिश हो सकती है जबकि तेज हवाओं का ये सिलसिला कुछ दिन और चलेगा।
पंजाब का मौसम
IMD की माने तो पंजाब में कल यानी 29 फरवरी और परसो मौसम साफ रहेगा। हालांकि 1 मार्च से मौसम बदलेने के आसार हैं और 2 मार्च से वैस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से बादल दोबारा से पंजाब में लौटेंगे। वहीं दोनों दिनों तक लगातार पंजाब में बारिश के हुई हैं लेकिन आज धूप निकल गई है।
जम्मू कश्मीर मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज जम्मू में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसी के साथ यहां दिन भर बादल छाए रहेंगे।
राजस्थान का मौसम
अगर वहीं राजस्थान की बात करें तो राजस्थान के जयपुर में आज का मिनिमम टेम्प्रेचर 14 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा।