
भारी बारिश की वजह से गंगा नदी उफान पर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड । उत्तराखंड में दो – तीन दिन से हो रही भारी बारिश की वजह हरिद्वार में गंगा नदी उफान पर चल रही थी। आज मंगलवार सुबह गंगा नदी के जल स्तर ने खतरे के निशान को पार कर लिया है। सुबह 8 बजे गंगा जलस्तर 294.5 दर्ज किया गया है। गंगा के खतरे के निशान से पर होते ही इलाके में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। हरिद्वार जिला प्रशासन गंगा के जलस्तर पर लगातार नजर गड़ाए है। यात्रियों और श्रद्धालुओं को गंगा के पास जाने से रोक दिया गया है। गंगा के उफान में आते ही निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा हो गया है।
पिथौरागढ़ में सीमांत नदी उफान है पर
वही उत्तराखंड के जिले पिथौरागढ़ में भारी बारिश की वजह से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। दो दिन से हो रही निरन्तर बारिश की वजह से पिथौरागढ़ में सीमांत नदी उफान पर है। थल में भी रामगंगा का भी जल स्तर बढ़ गया है। नदी के आस पास के इलाके के लोग डरे हुए है। इतना ही नहीं काली नदी के साथ गोरी, सरयू सभी नदी उफान पर है। नदी का जल स्तर बढ़ता देख लोग घबराए हुए है ।
बुधवार को साफ हो सकता है मौसम
मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था। पहले जारी चेतावनी में 19 अक्तूबर को भी रेड अलर्ट घोषित किया गया था। मौसम विभाग द्वारा बुधवार को मौसम खुलने की बाद कही गयी है, वहीं ठंड में कमी न आने की बात कही गयी है। बीते सोमवार को प्रदेश के कई सारे इलाकों में दिन भर बारिश हुई है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को कुमाऊं मंडल के अधिकांश जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।