
उत्तरप्रदेश में अब शनिवार को केवल दूसरी डोज वालों को लगेगी कोविड वैक्सीन
सुबह 9 से 11 बजे तक उन लोगों को दूसरी डोज लगेगी जो स्लाट बुक करवा कर आएंगे, 11 बजे के बाद वैक्सीनेशन केंद्रों पर सीधे आने वालों को लगाई जाएगी दूसरी खुराक।
लखनऊ : यूपी में अब शनिवार को ही सिर्फ कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। इसमें सुबह नौ बजे से 11 बजे तक स्लॉट बुक करने वालों को पहले वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद जिन्होंने बुकिंग नहीं की होगी, उनको भी कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी।
उत्तरप्रदेश में अगस्त महीने में दूसरी डोज लेने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में वैक्सीन सेंटर पर भीड़ नियंत्रण के लिए नई रणनीति तैयार की गई है। अब सोमवार से शुक्रवार को पहली डोज के साथ ही कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक भी लगाई जाएगी, लेकिन शनिवार को पहली डोज का टीकाकरण नहीं किया जाएगा। इस दिन सिर्फ कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक वालों का ही टीकाकरण किया जाएगा।
महीने भर पहले तय किया गया था कि शनिवार को कोरोना टीकाकरण बंद रहेगा। इस दिन सिर्फ महिलाओं और बच्चों को नियमित टीके लगाए जाएंगे, लेकिन अब इसमें स्वास्थ्य विभाग ने बदलाव करते हुए शनिवार को दूसरी डोज लगाने का फैसला लिया गया है। इसी तरह बुधवार और शनिवार को महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण पहले की तरह रहेगा।
राज्य में अब तक 5 करोड़ 50 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं, जिसमें 4 करोड़ 64 लाख से अधिक लोगों ने पहली डोज ली है। मंगलवार को 50 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया।
यह भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश के कई जनपदों में हो सकती है झमाझम बारिश