खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने पहुंचे डीएसपी सुरेंद्र सिंह की डंपर से कुचलकर हत्या, सीएम खट्टर ने जताया शोक
नूंह : हरियाणा में नूंह में खनन माफिया(mining mafia) खिलाफ मिली जानकारी पर छापा मारने पहुंचे डीएसपी सुरेंद्र सिंह(DSP Surendra Singh) की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी गयी. यह मामला तावड़ू इलाके के पंचगांव में पहाड़ी का है. डीएसपी सुरेंद्र सिंह को अवैध खनन की सूचना मिलने पर वे छापा मारने के लिए पहुंचे थे. तभी अनियंत्रित डंपर से कुचले जाने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार दोपहर सवा 12 बजे हुई इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस बीच सीएम मनोहर लाल ने वारदात में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। डीजीपी और एसपी नूंह से घटना की पूरी जानकारी ली है।
ये भी पढ़े :- राजस्थान से भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को मिली जान से मरने की धमकी, पत्र में लिखी गयी ये बात
तावड़ू पुलिस को सूचना मिली थी कि पंचगांव की पहाड़ी में बड़े स्तर पर अवैध खनन चल रहा है। डीएसपी सुरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ पहाड़ी पर रेड मारने पहुंचे। उन्होंने मौके पर खनन कर रहे माफिया को रोकने का प्रयास किया तो उन लोगों ने DSP पर पत्थरों से भरा डंपर चढ़ा दिया।
उस समय डीएसपी सुरेंद्र सिंह अपनी सरकारी गाड़ी के पास खड़े थे। डंपर की टक्कर से वह नीचे गिर गए और डंपर उनके ऊपर से निकल गया। सुरेंद्र सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़े :- 30 दिन की पैरोल खत्म कर के सुनारिया जेल पहुंचा राम रहीम..
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जताया शोक
डीएसपी सुरेंद्र सिंह की डंपर से कुचलकर की गयी हत्या हरियाणा प्रशासन को हिलाकर रख दिया. इसको लेकर सीएम ने अपने ट्विटर के जरिये डीएसपी सुरेंद्र सिंह मौत पर दुःख व्यक्त करते हुए लिखा है की, ”आज एक बहुत बड़ी दुर्घटना हुई है। हमारे एक DSP सुरेंद्र सिंह नूंह ज़िले में ड्यूटी पर थे। किसी खनन माफिय के एक व्यक्ति ने उनपर गाड़ी चढ़ा दी जिससे उनकी मृत्यु हो गई। उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं”: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर(Manohar Lal Khattar), गुरुग्राम, हरियाणा