ड्रोन बना डिलीवरी बॉय, 104 KM हवाई फ़ासले को तय कर पहुंचाएगा जरूरत का ये सामान …
नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल में ड्रोन का इस्तेमाल डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर किया गया। और खुशी की बात ये है कि, ड्रोन ने सही समय और स्थान पर दवा की डिलीवरी भी की।दऱअसल, स्काई एयर मोबिलिटी के एक ड्रोन ने 104 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करके एक ई-कॉमर्स कंपनी की दवा की खेप पहुंचाई। यह बंगाल में मानव रहित वाहन का उपयोग करके सबसे लंबी दवा डिलीवरी बतायी गयी। ड्रोन ने दक्षिण 24 परगना में ई-कॉमर्स कंपनी के बरुईपुर गोदाम से उड़ान भरी और राज्य के पुरबा मेदिनीपुर जिले में हेल्थबड्डी मातंगिनी में दवाएं पहुंचाईं।
ये भी पढ़े :- Himachal: 24 सितंबर को पीएम मोदी का हिमांचल दौरा, जुटेंगे एक लाख युवा
सड़क से जाने पर दोनों स्थानों के बीच की दूरी लगभग 185 किमी है, और सड़क परिवहन से इसे कवर करने में लगभग चार-पांच घंटे लगते हैं। कंपनी से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि हम आपूर्ति श्रृंखला प्रक्रिया को बढ़ाने, डिलीवरी में लगने वाले समय को कम करने और भारत के सुदूर हिस्सों में पहुंच बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों पर काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़े :- BREAKING: बसपा सांसद अतुल राय पेशी के दौरान बेहोश, अफरा तफरी का माहौल
ड्रोन इनडोर और बाहरी वातावरण में प्रभावी हो सकते हैं, और हम उनकी क्षमता को अनलॉक करने के लिए एक ढांचा तैयार कर रहे हैं ताकि डिलीवरी और आसान हो। कंपनी का कहना है कि, यह डिलीवरी फार्मा बिजनेस को नई दिशा दे सकती है। स्काई एयर मोबिलिटी के सीईओ का कहना है कि, ‘ड्रोन डिलीवरी’ फर्म स्काई एयर मोबिलिटी यूएवी डिलीवरी को हेल्थकेयर, ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स इंडस्ट्रीज के लिए मेनस्ट्रीम लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।