Entertainment
Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना की ‘Dream Girl 2’ का टीजर आउट
फिल्म का टीजर आउट हुआ है और इस टीजर ने आते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है।
Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल ने काफी सफलता पाई थी,फैन्स तो इस फिल्म के गाने और फिल्म की स्टोरी देख इतने खुश हुए थे की उन्हें फिल्म के सीक्वल की डिमांड होनी शुरू हो गई थी। वहीं फैन्स के लिए अब एक गुड न्यूज है कि अब आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 आ रही है। हाल ही में फिल्म का टीजर आउट हुआ है और इस टीजर ने आते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है।
इस टीजर में देखा जा सकता है कि आयुष्मान खुराना अपने फोन कॉल से फैन्स का दिल जीतते नजर आ रहे हैं। जहां वे पूजा कॉलिंग सेंटर में बैठे दिख रहे हैं और उनके पास पठान का फोन आया है। इस फोन कॉल पर पूजा और शाहरुख की नॉटी बातचीत देखी जा सकती है। पहले पूजा की आवाज सुनाई देती है जिसमें वे कहता है कि आप कौन तो वहीं किंग खान की आवाज आती है कि वे कहते हैं कि मैं पठान, जिसके बाद पूजा अपनी अदाएं बिखेरते हुए उफ्फ कहती है वे कहते हैं कि पठान…तभी किंग खान कहते हैं हैप्पी वैलेंटाइन्स डे पूजा…
इसके बाद पूजा कहती है कि मैं 4 साल बाद आपकी आवाज सुन रही हूं। जिसके बाद पठान कहते हैं कि अब जवान आ रही है तो वहीं पूजा कहरती है कि मेरी जवानी आ रही है। तभी किंग खान उनके आने की डेट पूछते हैं तभी पूजा कहती है मैं 7 जुलाई को आ रही हूं। और पूजा फिर शरमती नजर आ रही है। बता दें कि इस टीजर पर फैन्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक ने कहा क्या बात है आपने तो दिल जीत लिया है तो वहीं दूसरे ने कहा अब तो फिल्म का इंतजार ही नहीं हो पा रहा है।