TrendingUttar Pradesh

डॉ. संजय निषाद ने खून से पत्र लिखकर कही ये बड़ी बात

लखनऊ: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मछुआ समाज के सर्वहित के लिए उनका जीवन न्योछावर है, निषाद पार्टी मछुआ समाज के हितों के लिए बनी है। मछुआ समाज को विकास की अग्रणी भूमिका में लाना ही एकमात्र लक्ष्य है। डॉ. निषाद ने बताया कि आज मैंने अपने खून से पत्र में लिखा कि “जीवन के अंत से शरीर में खून की एक एक बूंद तक मछुआ समाज के लिए समर्पित”। हमारा एक ही संकल्प मछुआ सर्वहित और निषाद पार्टी सहित।”

डॉ निषाद ने मझवार और तुरैहा आरक्षण को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने RGI को पत्र लिखकर आरक्षण संबंधी जानकारी मांगी थी, जिस पर RGI ने जवाब देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 1961 तक मझवार और तुरैहा का आरक्षण दिया जाता रहा है और इसका नोडल मंत्रालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय है। आरक्षण अतिमहत्वपूर्ण पड़ाव पर है जल्द ही आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र सरकार अपनी स्तिथि स्पष्ठ करेगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को मझवार और तुरैहा आरक्षण पर सफलता के कदम भा नहीं रहे हैं और आरक्षण की फ़ाइल चोरी करवाने वाले आज आरक्षण के नाम पर समाज को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव में निषाद पार्टी अपने सिम्बल पर चुनाव लड़ेगी और NDA की सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करेगी। विपक्षी नेताओं को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर कोई भी नेता उनसे खुले मंच पर बहस करने को तैयार है, समय और स्थान विपक्षी नेता कर सकते हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: