
बीजेपी के बैठक में डॉ रमन सिंह और धरमलाल कौशिक रहें गैर-मौजूद, जानें क्या है पूरा मामला
बीजेपी में नहीं चल रहा सबकुछ ठीक। पार्टी के द्वारा बुलाई गई महत्वपूर्ण बैठक में पहले ही दिन डॉ रमन सिंह और धरमलाल कौशिक कि नामौजूदगी ने इस बात को किया साबित।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी में हालात कुछ ठीक नजर नहीं आ रहे हैं। पार्टी के द्वारा बुलाई गई महत्वपूर्ण बैठक में पहले ही दिन डॉ रमन सिंह और धरमलाल कौशिक कि नामौजूदगी ने इस बात को साबित कर दिया है। इन दोनों की ना मौजूदगी पार्टी में खासा चर्चा बटोर रही है। वहीं, एक प्रेस वार्ता में मीडिया के द्वारा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी शेख से जब यह पूछा गया कि 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का चेहरा कौन होगा तुम का जवाब था कि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है।
अगले दिन बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी जब यह पूछा गया कि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का चेहरा कौन होगा तो इसपर उन्होंने कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा। इस प्रेसवार्ता में ओबीसी वर्ग के धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, आदिवासी वर्ग से विष्णुदेव साय और एससी वर्ग से पुन्नुलाल मोहिले मौजूद थे।
आपको बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ बीजेपी की दो दिवसीय बैठकों के बाद जब प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी की पीसी शुरू हुई तो उसमें उन्होंने सरकार पर जमकर हमला साधा। इस पीसी में उन्होंने कहा कि जो सरकार अपने ही लोगों से किया हुआ वादा पूरा नहीं कर पा रही है वो पार्टी देश की जनता से किया वादा कैसे पूरा करेगी।
अपने पाठकों को बता दें कि छत्तीसगढ़ एक किसी प्रधान राज्य है। इस राज्य के राजनीति में किसान ने हरदम से एक अहम भूमिका निभाई है। यही कारण है कि खेती किसानी का समय आते ही इस राज्य की राजनीति में पक्ष-विपक्ष के बीच खासा गर्म माहौल पैदा हो जाता है।
यह भी पढ़ें: मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने किया यूपी छोड़ने का फैसला, जानें वजह