
इस तारीख एक बार फिर खुलने जा रहा गंगोत्री नेशनल पार्क, तैयारियां शुरू
उत्तराखंड की शोभा बढ़ाने वाले गंगोत्री नेशनल पार्क को पिछले कुछ समय से बंद कर दिया गया था। इस पार्क को देखने के लिए भारी मात्रा में पर्यटक आते हैं। गंगोत्री नेशनल पार्क की सुन्दरता देखने दूर – दूर से लोग आते है और विदेशी शैलानी भी इसकी शोभा में चार चांद लगाने से पिछे नहीं हटते हैं। बता दें, उत्तराखंड पार्क प्रशासन ने गंगोत्री नेशनल पार्क को एक अप्रैल से पर्यटकों के लिए खोलने का निर्णय कर लिया है। साथ ही पार्क प्रशासन ने पार्क को खोलने के लिए जोरो-शोरों से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इन सभी व्यवस्थाओं को संचालित करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को धनराशि भी दी गई है ताकि किसी भी तरह की कोई कमी न आए। यही नहीं काम कहां तक पहुंचा और व्यवस्थाएं कैसी चल रही हैं इस बात की जानकारी पार्क प्रशासन इस महिने ही लेने जाएगा। इसके अलावा इस बार गरतांग गली की यात्रा को अधिक सुरक्षित बनाने के साथ-साथ और रोमांचकारी बनाने की कोशिश भी की जा रही है। साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग गली में पैदल चलने वाले रास्तों पर रैलिंग लगाने के इन्तजाम में भी जुटा है।
जानकारी के मुताबिक, पिछले वर्ष 30 नवंबर को पर्यटकों के लिए शीतकाल के दौरान गंगोत्री नेशनल पार्क को बंद कर दिया गया था और अब ग्रीष्मकाल के दौरान पार्क प्रशासन ने इसे पुन: पर्यटकों के लिए खोलने का इन्तजाम कर लिया है। बता दें, पार्क प्रशासन ने यह बताया है कि 25-26 मार्च को विभाग की टीम पूरे पार्क क्षेत्र का सही से निरिक्षण करेगी उसके बाद ही पार्क में पर्यटकों को प्रवेस करने की इजाजत दी जाएगी। पिछले वर्ष 16 लाख का राजस्व उत्तराखंड प्रशासन को गंगोत्री नेशनल पार्क में आए पर्यटकों की वजह से प्राप्त हुआ था, जिसमें 50 फीसदी तक का राजस्व गरतांग गली से प्राप्त हुआ था। यहां के टिकट की राशि देशी पर्यटकों के लिए मात्र 150 रुपये है, वहीं, विदेशी पर्यटकों के लिए 600 रुपये टिकट की राशि तय की गई है