![](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-28-at-4.34.25-PM-650x470.jpeg)
बिहार में lockdown का उल्लंघन करने पर दर्जनों दुकानें सील
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाने का कदम उठाया गया था लेकिन कई लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते भी पाए गए जिन्हें उल्लंघन करने का दंड भरना पड़ा मेरी जानकारी की माने तो सिवान जिले के सिवान प्रखंड के चैनपुर बाजार में लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में प्रशासन ने बुधवार की शाम दर्जनों से ज्यादा दुकानों को सील कर दिया.
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : संक्रमण कम करने के लिए रायपुर के प्रमुख बाजारों में कोरोना टेस्ट शुरू
![Dozens of shops sealed](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-28-at-4.34.25-PM.jpeg)
बाजार में दुकानों को सील करने के संबंध में सीईओ इंद्र वंश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ दुकानदारों द्वारा पूर्ण गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए दुकान खोल सामान की बिक्री की जा रही है इसकी सूचना मिलने पर वहां छापेमारी की गई और कुछ दुकानदारों द्वारा दुकान खोलना साथ ही चोरी छुपे सामान बेचते पकड़े गए.इस दौरान करीब एक दर्जन दुकानों को सील कर दिया गया तथा दुकानदारों का चेतावनी भी दी गई।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : संक्रमण कम करने के लिए रायपुर के प्रमुख बाजारों में कोरोना टेस्ट शुरू
सिर्फ दुकानें ही नहीं पुलिस द्वारा कई लोगों को उल्लंघन करने पर दंड दिया है. कहीं बाइक चालकों को रोक चेतावनी दी गई तो कहीं सड़क किनारे खड़ी की गई बाइक के चालक का अता-पता नहीं लगने पर उसका हवा ही निकाल दिया गया। तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश में पुलिस के डंडे भी लहराते दिखे। माल गोदाम रोड में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान खुला पाया गया तो उस को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया।