सर्दियों का मौसम आ गया है और सर्दियों के मौसम में लोग धूप में बैठना बेहद पसंद करते हैं। हमें क्योंकि लगता है कि विटामिन डी अधिक पाया जाता है। ये शरीर के लिए तो फायदेमंद होता है, लेकिन ये आपकी त्वचा के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं होता है। इस वजह से फेस की रंगत डल पड़ने लगती है। अगर आप सर्दियों के मौसम में धूप में बैठकर टैनिंग फेस कर रहे हैं तो अब से बनाएं अपने फेस को ग्लोइंग और टैनिंग फ्री
ग्रीन टी और एलोवेरा का पैक
ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। ग्रीन टी को जब प्राकृतिक हाइड्रेशन गुणों वाले एलोवेरा जेल के साथ मिलिया जाता है। जो त्वचा की क्षति से लड़ सकता है। बस ग्रीन टी बनाएं अब इसे ठंडा होने दें अब इसमें एलोवेरा का पेस्ट बनाएं। दोनों को मिक्स करें अब इसे 20 मिनट बाद धो दें।
ये भी पढ़े :- नारियल के तेल में मिलाएं ये रस फिर करें मसाज, कुछ दिनों में ही मिलेगा मनचाहा निखार
नींबू शहद का फेस पैक
विटामिन सी फेस के लिए काफी फायदेमंद होता है। शहद फेस को हाइड्रेट करता है। फेस पैक बनाने के लिए नींब के रस को लें अब इसमें शहद मिलाएं। इस पैक को 30 मिनट तक लगाएं इससे आपके फेस पर ग्लो बना रहेगा।
हल्दी दूध का पैक
दूध और हल्दी आपकी रंगत को निखारती है। वहीं हल्दी एंटीसेप्टिक का काम करती है। बस आपको करना ये है कि कच्चे दूध में हल्दी को मिलाएं इस पेस्ट को गाढ़ा करें अब इसे 30 मिनट लगाएं फिर देखें ग्लो।