
रंजिश के चलते फोटो स्टूडियों मालिक पर हुआ जानलेवा हमला, 9 आरोपी हुए गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र : हरियाणा(Haryana) के कुरुक्षेत्र(Kurukshetra) में सदर थाना पुलिस के अंतर्गत आने वाले गाँव उमरी एक जून को फोटो स्टूडियो के मालिक पर जानलेवा हमला हुआ है. बीते साल 2021 में कार व ट्रक की टक्कर को लेकर हुए विवाद में बीच- बराव करना भारी पड़ गया. इस में फोटो स्टूडियो मालिक से आरोपित रंजिश रखे हुए थे। जिसके चलते उस पर गोली चलाई और मारपीट की गई। पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए नौ आरोपितों को गिरफ्तार(Arrested) किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन देसी कट्टे, 10 कारतूस व वारदात में प्रयोग की तीन मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
ये भी पढ़े :- बिहार विधान परिषद चुनाव : जदयू ने जारी किए उम्मीदवारों के नाम, जानिए बीजेपी की अपडेट्स
जानिए क्या है पूरा मामला
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल (karn goel) ने बताया कि, ”गांव उमरी निवासी महिंद्र सिंह ने एक जून को सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी गांव उमरी में दुर्गा फोटो स्टूडियो की दुकान है। एक जून को सायं 5:30 बजे उसकी दुकान पर तीन युवक आए, उनके पास डंडे व पिस्टल थी। दो आरोपितों ने उस पर हमला बोल दिया। तीसरे युवक ने उस पर जान से मारने की नियत से फायर किया। गोली उसके काउंटर पर लगी थी। उसके शोर मचाने पर आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पुलिस की अपराध शाखा दो प्रभारी प्रतीक को सौंपी थी।”