
हेल्थ डेस्क : खाने के साथ अगर सलाद मिल जाए तो खाना खाने का मजा दो गुना बढ़ जाता है। वैसे तो सलाद में हम खीरा, प्याज, टमाटर खाते हैं, लेकिन घर के बाहर ऑफिस में या पार्टी में लोग प्याज खाने से इंकार कर देते हैं। क्योंकि उससे मुंह में बदबू आने लगती है और फिर आपको शर्मिंदा होना पड़ाता है। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी चीजें जिससे आप अपनी पसंद की सलाह भी खा पाएंगे और मुंह से किसी तरह की महक भी नहीं आएगी।
ये भी पढ़े :- पुरुषों के लिए बेहद फायदेमंद है बटरफ्लाई आसन, इसके रोजाना अभ्यास से मिलेंगे ये चौंका देने वाले फायदे
नींबू पानी का करें सेवन
कोशिश करें कि खाना खाने के बाद आप नींबू पानी पिए। इससे मुंह में आ रही प्याज और लहसुन की बदबू दूर हो जाती है। नींबू के एंटीबैक्टीरियल तत्व आपके मुंह के फ्रेश बनाने में मदद करता है।
सौंफ और इलायची
अगर आप किसी शादी पार्टी या ऑफिस में हैं और आपको प्याज खाने का मन कर रहा है तो बेशक खाएं इसके बाद बस इलायची या सौंफ को मुंह में रख लें इससे सारी महक पल भर में दूर हो जाएगी।
ये भी पढ़े :- अगर आपके दांतों में खाना फंसता है खाना, तो हो जाए सावधान वरना करना पड़ सकता है इन दिक्कतों का सामना
पुदीने की पत्ती
किसी भी महक को दूर करने के लिए पुदीने की पत्ती काफी अच्छी होती है। आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।