
क्या आपको भी होती है सर्दियों में खुजली का दिक्कत, तो आजमाएं ये उपाय ..
हेल्थ डेस्क : सर्दी का मौसम शुरू होते ही सिर में खुजली होनी भी शुरू हो जाती है। त्वचा रूखी हो जाती है। और डैंडरफ भी पीछा नहीं छोड़ता है। सर्दियों में अधिकतर हम गुनगुने पानी से नहाते हैं जिसके बाद हमारी पूरी स्किन पर सफेदी छा जाती है। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा उपाय जिससे सर्दियों में भी आप की स्किन दमकने लगेगी।
ये भी पढ़े :- किडनी के लिए बेहद नुकसानदेह है इन चीजों का सेवन, आज ही छोड़ें..
सेब के सिरके का करें प्रयोग
गुनगुने पानी से नहाने पर बॉडी पर सफेदी छा जाती है। इसलिए अपने नहाने वाली बाल्टी में डेढ़ कप सेब का सिरका डाल लें। ये आपकी स्किन को रूखा नहीं होने देगा।
अगर आपके किसी एक हिस्से में अधिक खुजली हो रही है तो रुई में सिरका भिगोकर उस जगह पर 15 से 20 मिनट तक रखे जल्द ही आपको रिजल्ट दिखेगा।
ये भी पढ़े :- लहसुन का खाली पेट सेवन करने से मिलेंगे चमत्कारी फायदे, दूर हो जाएंगी ये दिक्कतें
दादी का सबसे आसान और सबसे काम करने वाला नुस्खा है सरसों का तेल चेहरे और गले को छोड़कर पूरे शरीर में सरसों के तेल की मालिश करें। ये आपकी स्किन को चमकाएगी।