हेयर डाई के त्वचा पर लगे दाग क्या आपकी भी है समस्या, तो आजमाएँ ये उपाय मिलेगा निजात
अक्सर हम जब हेयर डाई लगाते हैं तो ये हमारे बालों के साथ ही ये हमारी स्किन पर भी लग जाती है इससे आपका चेहरा भी खराब हो जाता है। हम इन दागों को कितना भी छुटाने की कोशिश क्यों ना कर लें, लेकिन ये जिद्दी दाग छुटने का नाम ही नहीं लेते हैं। तो चलिए आज जानते हैं दाग धब्बों को छुटाने का सही तरीका।
ये भी पढ़े :- चुकन्दर के जूस को प्रतिदिन पीने मिलेगे हजारों फायदे, दूर हो जाएगी ये बीमारियाँ
अगर आप डाई लगा चुके हैं और इसके दाग आपकी स्किन पर भी लग गए हैं तो आप इसपर नेलपेंट लगाएं इससे ये दाग जल्दी छुट जाएंगे।
डाई के दाग को छुटाने का सबसे आसान और सही तरीका यह भी है की आप इसपर मेकअप रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़े :- मानसून में इस तरह से तैयार करें डाइट प्लान, मिलेगा ये फायदा
आप अपने घर में रखे टूथ पेस्ट से भी डाई के कलर को छुटा सकते हैं।
लिक्विड डिश वॉश भी डाई के कलर को छुटाने में काफी कारगर है।