
पैरों की समस्या को करे कम, अपनाये इन घरेलु उपायों को
देखें यह नुस्खे को एक बार आज़मा कर
गर्मी के समय में अक्सर लोगों के हाथ और पैरों में भी जलन होनी शुरू हो जाती है। ऐसे में कभी-कभी यह समस्या इतनी ज्यादा हो जाती है कि व्यक्ति उलझन मे आ जाता है। कभी-कभी तो हमें इस समस्या को दूर करने के लिए डॉक्टर के पास जाने की नौबत आ जाती है। पैरों की समस्या को करे कम, अपनाये इन घरेलु उपायों को|
गौरतलब डॉक्टर के अनुसार पैरों में जलन होने के कई कारण होते है। यदि आप यहां बताए गए तरीकों को आजमाए, तो आप अपने पैर के तलवों की जलन दूर कर सकते है। आपके भी पैर में यदि जलन की समस्या आपको बेचैन कर देती है, तो यह नुस्खे को एक बार आज़मा कर ज़रूर देखें।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/there-are-many-disadvantages-of-drinking-lemonade-read-full-news/
पढ़ें और जाने किन घरेलु उपायों से पैरों की जलन दूर हो सकती है-
ठंडा पानी और हल्दी
ठंडे पानी की बाल्टी में अपने पैर को डुबोकर रखें, इससे आपके पैरों में होने वाली जलन बहुत हद तक दूर हो सकती है। वहीं, हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और रोगाणु विरोधी गुण पाए जाते हैं जो जलन काम करने मे मददगार साबित होते हैं।
सेब का सिरका
सेब का सिरका पैरों की जलन को दूर करने में बेहद लाभकारी होता है। यदि आप अपने पैरों को गर्म पानी में सेब के सिरके को डालकर अपने पैरों को सोकने दें, तो आपके पैरों की जलन बहुत हद तक दूर हो सकती है।
अदरक का करें इस्तेमाल
अदरक काफी लाभदायक मन जाता है, सिर्फ खाने मे नहीं शरीर के दर्दों को दूर करने मे भी। इसके तेल से अगर मालिश की जाए, तो पीठ दर्द की समस्या दूर होने के साथ पैरों के तलवे में होने वाली जलन भी दूर हो जाएगी।