केला एक ऐसा फल है जो हर सीजन में खाया जाता है। इसके गुणों की बात करें तो इसमें फाइबर के साथ ही मिनरल्स भी पाए जाते हैं। केला शरीर की कमी को पूरा करता है। इसमें एंटीऑक्सीटेंड गुण अच्छी मात्रा में होते हैं। जो किडनी हार्ट और डाइजेशन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है, लेकिन केले के साथ समस्या ये होती है कि केला ज्यादा लंबे समय कर के लिए फ्रेश नहीं रह पाता है। तो वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ टिप्स जिससे केला एक दम फ्रेश रह सकता है।
ये भी पढ़े :- नाश्ते के समय जरुर करें सेब का सेवन, मिलेंगे ये चमत्कारी फायदे …
फॉइल का करें इस्तेमाल
केला आप जब भी लेकर आए तो उसे तुरंत फॉइल पेपर में लपेट के रख दें। इससे केला जल्दी खराब नहीं होता है।
हैंग करके डालें
कोशिश करें केले के लाते ही इसे हैंगर में टांग कर रख दें। इससे उसे खुली हवा भी लगती रहेगी और केले फ्रेश भी बने रहेंगे।
विटामिन सी की टेबलेट
जब भी आप केला लेकर आए उसमें विटामिन सी की कुछ गोलियां डाल लें। इससे केले जल्दी खराब नहीं होते हैं।