DMRC मेट्रो के काम में लगे मजदूरों को लगाएगा टीका, साइट पर खोलेगा वैक्सीनेशन सेंटर
कोरोना महामारी की दूसरी लहर की तमाम बाधाओं के बावजूद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(DMRC) ने Phase-4 के तीनों कॉरिडोर पर निर्माण कार्य की रफ्तार को नहीं रोका बल्कि लगातार मेट्रो का काम चलता रहा और आगे भी ऐसा ही चलता रहे इसी बात को ध्यान में रखते हुए मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो के काम में लगे मजदूरों को वैक्सीनेट करने का निर्णय किया है।
यही कारण है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने निर्माण साइट पर ही काम में लगे मजदूरों के लिए वैक्सीन केंद्र खोलने का निर्णय किया । जिससे काम करने वाले मजदूरों को वैक्सीन के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े मजदूरों को आसानी से वैक्सीन लगे और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। जल्द ही प्रोजेक्ट साइट पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन केंद्र खोलने वाला है।
डीएमआरसी ने इसके लिए पहले से ही तैयारियां तेज कर दी हैं। डीएमआरसी लगातार वैक्सीन के लिए अपने मजदूरों को जागरूक करने के लिए कार्य कर रहा है और मजदूरों को वैक्सीन फायदे बता रहा है। बयान जारी करते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि कई निर्माण साइट पर टीकाकरण सेंटर पहले से ही मौजूद हैं, वहां मजदूरों को खास तौर पर वैक्सीन लगाए जा रहे हैं। डीएमआरसी अब इन सेंटरों की संख्या को बढ़ाने जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा वर्कर को जल्द वैक्सीन लग सके।