India - WorldTrendingworld

इस साल व्हाइट हाउस में मनाई जाएगी दीपावली, जानिए कैसी चल रही है तैयारियां ?

इंटरनेशनल डेस्क : भारत समेत दुनियाभर में दिवाली(Diwali) के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अमेरिकी नेताओं ने भी आयोजनों से जुड़ी जानकारियां साझा करना शुरू कर दिया है।बताया जा रहा है कि, इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से लेकर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक दिवाली कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसके अलावा कई और अमेरिकी राज्यों में भी डेमोक्रेट और रिपब्लिकन नेता भी भारतवंशियों के साथ दिवाली का जश्न मनाएंगे।

ये भी पढ़े :- मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने आज सैफई आएंगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार

इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन व्हाइट हाउस में 24 अक्तूबर को दिवाली का जश्न मनाएंगे। कार्यक्रम में उनके साथ भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रशासनिक अफसर भी शामिल रहेंगे। जो बाइडन के साथ उनकी पत्नी जिल बाइडन भी त्यौहार के जश्न का हिस्सा होंगी। व्हाइट हाउस में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

ये भी पढ़े :- राष्ट्रपति मूर्म को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने दिया विवादित बयान, कहा – ”किसी देश को न मिले मुर्मू जैसा राष्ट्रपति”

वहीं दूसरी तरफ पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में 21 अक्तूबर को दिवाली मनाएंगे रिपब्लिकन पार्टी के हिंदू विंग- रिपब्लिकन हिंदू कोलिशन ने कहा कि, ट्रंप के साथ भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता मार-ए-लागो रिजॉर्ट में जश्न में शिरकत करेंगे।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: