
UP : राजधानी से अनशन खत्म कर राजस्थान लौटे बेरोजगार
पिछले 7 दिनों से जारी अनशन खत्म कर आज राजस्थान के रोजगार युवा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेश के लिए गले की फांस बने राजस्थान के बेरोजगार युवाओं ने उत्तर प्रदेश के कांग्रेसी कार्यालय पर जारी अनशन को खत्म कर दिया है। राजस्थान सरकार से मिले बातचीत की नियुक्ति के बाद आज बेरोजगार युवा राजस्थान लौट रहे। उन्होंने बताया कि आज राजस्थान के मुख्यमंत्री सचिवालय में बेरोजगारों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे जिसमें बेरोजगार युवा अपनी लंबित मांगों पर चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर राजस्थान बेरोजगार युवाओं के द्वारा जारी अनशन कर रहे थे वहीं अनशन कर रहे बेरोजगार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि राजस्थान कांग्रेसी नेता धर्म राठौर ने हमें बातचीत के लिए राजस्थान बुलाया है उन्होंने वादा किया है कि मुख्यमंत्री आज बेरोजगारों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर जल्द से जल्द लंबित मांगों को पूरा करेंगे। उत्तर प्रदेश में पिछले 7 दिनों से जारी अनशन खत्म कर आज राजस्थान के रोजगार युवा राजस्थान लौट रहे हैं।
आपको बता दें कि बेरोजगार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन यादव ने बताया कि हम वार्ता के लिए राजस्थान तो जा रहे हैं लेकिन अगर सरकार ने इस बार भी हमारे साथ वादाखिलाफी की तो हम लोग फिर एक बार उत्तर प्रदेश कुछ कर कांग्रेस के खिलाफ विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे। बता दें कि राजस्थान के विरोध गार युवा उत्तर प्रदेश में पिछले करीब 2 महीने से आंदोलन रहते हैं जो अपनी मां 22 सूत्री मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं राजस्थान की राजधानी जयपुर शाहिद स्मारक पर धरने पर बैठे युवाओं ने पिछले 7 दिनों से उत्तर प्रदेश में आमरण अनशन पर बैठे हुए थे जिसके बाद बेरोजगारों का आंदोलन चर्चा का विषय बन गया था।