
उत्तराखंड: नए CM का चुनाव कर फंसी बीजेपी,पार्टी के सीनियर नेता हुए नाराज़
बीजेपी के कुछ वरिष्ठ विधायक नाराज। पार्टी में बजा नाराजगी का सुर। धन सिंह रावत ने किसी भी तरह की नाराजगी से किया इंकार।
देहरादून। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लगने के बाद पार्टी के कुछ दिग्गज नेता खुश नजर नहीं आ रहे हैं। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पार्टी के सीनियर नेता सतपाल महाराज संग मदन कौशिक, सुबोध उन्याल, हरक सिंह रावत, बिशन सिंह चुफाल और यशपाल आर्या जैसे नेताओं ने उत्तराखंड बीजेपी समेत हाईकमान के सामने अपनी नाराजगी को दर्शाया है।
इस बवाल के सामने आते ही उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने इन नेताओं से मुलाकात की, ताकि पार्टी के अंदर उत्पन्न हुए इस समस्या का निवारण हो सके। यही नहीं, उत्तराखंड बीजेपी के सीनियर नेता धन सिंह रावत और नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने भी सुबोध उन्याल से मुलाकात की। पार्टी में फैलते इस तनाव पर मीडिया से बीजेपी विधायक धन सिंह रावत ने कहा, ‘कहीं कोई नाराजगी नहीं है, मुझे नहीं लगता उत्तराखंड में कोई नाराज होगा. सभी पार्टी के निर्णय से खुश हैं।’
वही रावत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे बंशीधर भगत ने भी विधायकों की नाराजगी से साफ़ इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा की “ये महज अफवाह है। हम सभी मजबूती के साथ सरकार के साथ खड़े हैं। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘मैंने कहीं पढ़ा है कि 35 एमएलए दिल्ली पहुंचे हैं। ये सारी खबरें महज अफवाह हैं, पार्टी के सभी नेता एकजुट हैं।’
वहीं, पार्टी के सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सीनियर नेताओं की नाराजगी के कारण आज सिर्फ पुष्कर सिंह धामी ही शपथ लेंगे। हालांकि शाम होते होते अगर नाराज नेता मान गए तो नई कैबिनेट में शपथ लेने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। गौरतलब है की धामी ने आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उनको गुलदस्ता देकर मुख्यमंत्री बनने के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें: Punjab: लुधियाना के उद्यमियाें की चेतावनी, कहा- फैक्ट्रीयां बंद करने की आ रही नौबत