
भारत को मिला 160 रन का लक्ष्य
स्पोर्ट्स डेस्क: टी-20 विश्व कप 2022 की सबसे बड़ी भिड़ंत भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने आठ विकेट खोकर 20 ओवर में 159 रन बनाए हैं और भारत को जीत के लिए रनों का लक्ष्य दिया है।खबर लिखे जाने तक भारत ने 5 ओवर के बाद 2 विकेट के बाद 22 रन पर बैटिंग कर रही है| टीम के बल्लेबाज के एल राहुल और रोहित शर्मा आउट हो गए है| वहीँ कोहली और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे है |
टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए। एक विकेट मोहम्मद शमी और एक विकेट भुवनेश्वर कुमार के खाते में आया है। पंड्या ने 14वें ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान को मुश्किल में डाल दिया। पाकिस्तान की ओर से इफ्तिकार अहमद ने 51 और शान मसूद ने 52 रनों की पारी खेली। इफ्तिकार ने चार छक्के भी लगाए। हालांकि, पाक के छह बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए।
बता दें कि टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच इससे पूर्व टी-20 वर्ल्ड कप में छह मुकाबले हो चुके हैं। इनमें से भारत ने तीन बार टॉस जीता था और तीनों ही मैचों में हमें जीत मिली थी।