
UP : चुनावी मोड़ पर भाजपा,26 सितंबर से महाअभियान की तैयारी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी वर्ष में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी एक व्यापक मतदाता पहुंच कार्यक्रम के अंतर्गत पार्टी 26 सितंबर से एक महा अभियान की शुरुआत करेगी। आपको बता दें कि इस व्यापक अभियान के तहत पार्टी के सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की सूची लेकर लोगों के पास जाएंगे और और पुनः भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में लाने के लिए आग्रह करेंगे।
पार्टी के एक नेता ने बताया कि आगामी 26 सितंबर से पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता नेता और विधायक सभी के सभी लोग सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए घर-घर जाकर प्रचार प्रसार करेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस दौरान घर घर जाकर भाजपा सरकार अपनी उपलब्धियों को बताते हुए सीधे मतदाताओं से अपने संबंध स्थापित करेगी और उनको साधने की कोशिश करेंगें।
गौरतलब है कि इस अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी प्रदेश इकाई कम से कम डेढ़ करोड़ नए सदस्यों को नामांकित करने के लिए सदस्यता अभियान योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर 21 सदस्य समिति के पास यह जिम्मेदारी होगी।