
वाराणसीः वाराणसी में पीएम मोदी की राजनीतिक प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी का लक्ष्य पिछली बार की तरह ही इस बार भी वाराणसी की आठों सीटों पर जीत दर्ज करना है। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद कमान संभाली है और हर छोटी-बड़ी राजनीतिक गतिविधि को अमित शाह खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इतना ही नहीं बीजेपी के सभी स्टार प्रचारक भी डोर-टू-डोर अभियान चलाकर बीजेपी के पक्ष में माहौल तैयार कर रहे हैं।
बीजेपी नेता ने बताया कि वोटिंग के दिन तक कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर एक-एक वोटर से बात करने का लक्ष्य दिया गया है। काशी में 4 मार्च यानी की कल होने वाले पीएम मोदी के रोड शो और 5 मार्च की जनसभा के लिए लोगों को बताना है। फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया से बीजेपी कार्यकर्ता जिले के जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। 5 मार्च को चुनाव प्रचार थमने के बाद सोशल मीडिया के साथ ही कार्यकर्ता वोटरों से लगातार संपर्क में बने रहेंगे।