दिल्ली यूनिवर्सिटी की कैंपस की दीवारों को गंदा करना अब पड़ेगा महंगा, इन नियमों के चलते होगी ये कार्यवाही
दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी की दीवारो को गंदा करने वालों पर अब शिकंजा कसा जाएगा.खासकर डूसू चुनाव के दौरान डीयू की दीवारों पर पोस्टर चस्पा कर इनको गंदा किया जाता है. अब डीयू प्रशासन ने इसके खिलाफ सख्त रूख अपनाने का फैसला किया है. इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है.
इस सम्बन्ध में फैसला करते हुए डीयू प्रशासन की माने तो चुनाव प्रचार के लिए कॉम्प्लेक्स में निर्धारित जगह दी हुई है. बावजूद इसके कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर कहीं भी दीवारों पर पोस्टर आदि चस्पा कर देते हैं और उनको बदरंग करते हैं. इस सभी को रोकने के लिए डीयू ने सख्त कदम उठाते हुए इसके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की है.
ये भी पढ़े :- दिल्ली मेट्रो यदि खो गया है आपका भी सामान, तो तुरंत डायल करें ये हेल्पलाइन नम्बर, मिलेगी जल्द मदद
इस विषय में डीयू प्रशासन ने बोलते हुए कहा की, ”अक्सर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के दौरान स्थिति और खराब हो जाती है जब विभिन्न राजनीतिक संगठनों के लोग पूरी दीवार को पोस्टरों से ढंकने की कोशिश करते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से नॉटिफिकेशन जारी किया जा चुका है.”
डीयू प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने बताया कि, कुछ तत्व यूनिवर्सिटी कॉम्प्लेक्स की दीवारों को विकृत और गंदा कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि जिन लोगों के नाम व पोस्टर दीवारों पर चिपकाए गए या रंगे हुए पाए गए, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.