EntertainmentTrending

नहीं रहे डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ, लम्बे समय से बीमारी से निधन …

एंटरटेनमेंट डेस्‍क : 62 वर्षीय डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ(ismail shroff) का निधन हो गया। बुधवार रात उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्‍पताल(Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) में अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्माइल लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके यूं चले जाने से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

एक्‍टर गोविंदा ने डायरेक्‍टर इस्माइल श्रॉफ की फिल्म ‘लव 86’ से डेब्यू किया था। उनके निधन पर उन्‍होंने कहा कि इस खबर से मैं बहुत उदास हूं। उन्‍हीं के साथ मेरे करियर की शुरुआत हुई थी। उनको जन्नत नसीब हो। गोविंदा ने कहा कि इस्‍माइल सर ने मुझे सिर्फ काम ही नहीं दिया था बल्कि मुझ पर उन्होंने भरोसा भी किया था। मेरी जिंदगी के वो पहले ऐसे इंसान थे, जिन्होंने कहा था कि गोविंदा को सिनेमा की समझ है। उनका मुझे गोविंदा बनाने में बहुत बड़ा रोल है।

ये भी पढ़े :- सलमान खान को हुआ डेंगू, जानिए अब कौन करेंगा बिग बॉस-16 को होस्ट

कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया

इस्माइल श्रॉफ का असली नाम एस. वी. इस्माइल था। लेकिन, उन्‍हें इंडस्ट्री में इस्माइल श्रॉफ के नाम से जाना जाता था। अपने करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट किया है। उनकी सुपरहिट फिल्मों में ‘बुलंदी’, ‘अहिस्ता अहिस्ता’, ‘थोड़ी सी बेवफाई’ और ‘सूर्या’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। इस्‍माइल श्रॉफ ने राजेश खन्ना, राज कुमार, धर्मेंद्र, गोविंदा, पद्मिनी कोल्हापुरे और शबाना आजमी जैसे इंडस्‍ट्री के दिग्‍गजों के साथ काम किया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: