दिलीप कुमार को भारत सरकार ने सीक्रेट मिशन पर भेजा था पाकिस्तान ? जानें वो कहानी
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज निधन हो गया
बुधवार को बॉलीवुड (Bollywood) के महान कलाकार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। जिसके बाद सोशल मीडिया (Social Media) से लेकर उनके घर तक तमाम फैंस ने उन्हें नम आखों से श्रद्धांजलि दी। तो वहीं इस दौरान फैंस ने दिलीप कुमार से जुड़े कई पहलू को साझा करते हुए उन्हें अलविदा कहा। तो आईए आज हम दिलीप कुमार से जुड़ी ऐसी एक रोचक कहानियां के बारे में जानते है जिसके बारे में कई लोगों को पता नहीं होगी।
दरअसल 2015 में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने अपनी एक किताब लॉन्च के दौरान दिलीप कुमार के बारे में जिक्र किया था। उन्होंने दिलीप कुमार की पाकिस्तान यात्रा को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे। जो उनकी किताब Neither a Hawk Nor a Dove में आज भी मौजूद हैं। उन्होंने अपने किताब लॉन्च के जरिए ये खुलासा किया था कि दिलीप कुमार को दो बार भारत सरकार ने सीक्रेट मिशन पर पाकिस्तान भेजा था।
पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने अपनी किताब लॉन्चिंग के मौके पर कहा था कि मुझे दिलीप साहब की पत्नी सायरा बानू ने बताया कि वे दो पार पाकिस्तान सीक्रेट मिशन पर जा चुके हैं। भारत सरकार द्वारा उन्हें खास विमान से इस्लामाबाद भेजा गया था।
कसूरी ने ये दावा किया था कि दिलीप कुमार ने साल 1999 में कारगिल युद्ध को रोकने केलिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बात भी की थी। उस दौरान नवाज शरीफ के पास दिलीप कुमार का फोन भी आया था। तो वहीं आपको बता दें कि कसूरी साल 2015 में भारत की यात्रा पर आए थे, इस दौरान वे दिलीप कुमार से मिलने मुंबई उनके घर भी गए थे।
आपको बता दें कि दिलीप कुमार जी ने फिल्मी पर्दे पर करीब 6 दशक तक राज किया और इस दौरान कुल 65 फिल्मों में अभिनय किया है। इन फिल्मों में मुगलएआजम फिल्म का नाम हमेशा सबसे उपर आता है। बता दें कि आखिरी बार साल 1998 में फिल्म किला में दिलीप कुमार नजर आए थे।