
लखीमपुर के राजरानी माता शिक्षा निकेतन में ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यमंत्री सीताराम कश्यप हुए शामिल
लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के जिला लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri) के बेहजम के राजरानी माता शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज(Rajrani Mata Shiksha Niketan Inter College) में आज गुरूवार को राज्य ललित कला अकादमी(State Academy of Fine Arts) उत्तर प्रदेश (संस्कृति विभाग) एवं बेहजम-खीरी के संयुक्त तत्वावधान से चलायी जा रही बीस दिवसीय ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला(painting workshop) का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यमंत्री एवं अध्यक्ष राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश (संस्कृति विभाग) सीताराम कश्यप (Sitaram Kashyap) शामिल हुए. समारोह की शुरुआत प्रारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।
ये भी पढ़े :-लखनऊ: श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने किया निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण
” बच्चों द्वारा बनायी गयी कृतियों ने सभी का ध्यान किया आकर्षित” – सीताराम कश्यप
दीप प्रज्जवलन के पश्चात विद्यालय की इण्टर कला वर्ग की छात्र रूपांशी यादव, कोमल यादव, नैन्सी सिंह
एवं कीमल वर्मा ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति की। मुख्य अतिथि के अलावा अन्य अतिथि गणों में ग्राम प्रधान बेहजम शिवबालक जायसवाल, अध्यापक विश्राम लाल कार्यक्रम संयोजक अभिनव दीप मंचासीन रहे। चित्रकला कार्यशाला में
प्रशिक्षक के रूप में अभिषेक गुप्ता रहे। इस कार्यशाला में कुल 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने कक्षा सम्बन्धी विभिन्न रचनाओं को तैयार कर सबका मनमोह लिया। विद्यालय संचालक राजेश गुप्ता ने कार्यक्रम से परिचय कराते हुए विद्यालय की उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं का ब्योरा प्रस्तुत किया। साथ ही मुख्य अतिथि की स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए मुख्य अतिथि कश्पय ने कहा कि, ”बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं। यही अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के बाद देश की दिशा और दशा
में परिवर्तन करते हैं। बच्चों द्वारा बनायी गयी कृतियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने को मजबूर कर दिया।”
ये भी पढ़े :- यूपी: मुख्यमंत्री का आदेश, 57 जिलों में जल्द शुरू होगी अभ्युदय योजना
कार्यक्रम संयोजक अभिनव दीप और प्रशिक्षक अभिषेक गुप्ता की मेहनत लाई रंग
कार्यक्रम संयोजक अभिनव दीप और प्रशिक्षक अभिषेक गुप्ता की मेहनत रंग लायी। कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किये गये। मंच संचालन विद्यालय के उपप्रधानाचार्य संतोष कुमार मिश्र द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य आलोक सैनी ने ग्राम प्रधान शिव बालक जायसवाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया. वहीं मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम प्रशिक्षक अभिषेक गुप्ता को मेमोंटो प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार से उमेश कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि को बुके भेंट में दी। इस कार्यक्रम में अध्यापक सुनेन्द्र सिंह बजेश सिंह, सुरेश वर्मा, शिवम पाण्डे, कवीर सर, उत्तम वर्मा, राधा मिण, पारूल मिठा अंजली सिंह, सरिता वर्मा, रीतू सिंह, मोहिनी मिश्रा आदि अनेको लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की।