स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल से हार कर लौटी भारतीय टीम में बदलाव किये जाने को लेकर लगातार आवाज उठ रही है। जिसके चलते इंडिया टीम में बदलाव किये भी जा रहे है। इसी बदलाव की कड़ी में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) को भी बड़ी जिम्मेदारी सौपे जाने को लेकर बीसीसीआई(BCCI) विचार – विमर्श कर रही है।
ये भी पढ़े :- हिजाब विवाद : ईरान में 15000 प्रदर्शनकारियों को दी जाएगी सामूहिक फांसी, जानें क्या है मामला ?
कैसे हो सकती है धोनी की वापसी ?
दरअसल , क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) के काम करना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, टीम का सपोर्ट स्टाफ बड़ा है, लेकिन फिर भी तीनों फॉर्मेट में टीम के साथ ट्रेवल करना आसान नहीं है। यही कारण है कि बीसीसीआई स्प्लिट कोचिंग पर विचार कर रही है, जिसको लेकर एपेक्स काउंसिल में बात होगी। क्रिकेट सलाहकार समिति के गठन को भी प्राथमिकता मिलेगी, क्योंकि चयन पैनल फिर से चुनना है।