Politics
Trending

खटीमा के विधायक रहे धामी बनें उत्तराखंड के नए सीएम, जानिए उनके बारे में कुछ ख़ास बातें

खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी बनें उत्तराखंड के नए सीएम। उत्तराखंड के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने धामी। बचपन से ही स्काउट गाइड, एनसीसी जैसे आदि कार्यों में थी रूचि।

देहरादून। खटीमा विधानसभा सीट से रहे विधायक पुष्कर सिंह धामी बनें उत्तराखंड के 11 वें और सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री। पुष्कर सिंह धामी का जन्म पिथौरागढ की ग्राम सभा टुंडी, तहसील डीडीहाट में हुआ। धामी के पिता इंडियन आर्मी में सैनिक थे, नतीजन उन्होंने ने भी राष्ट्रीयता, सेवा भाव और देशभक्ति को धर्म के रूप में अपनाया। पुष्कर सिंह धामी गरीब परिवार से थें। गरीबी में जीवन यापन कर सरकारी स्कूलों से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की।

धामी को बचपन से ही स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस आदि शाखाओं में प्रतिभाग और समाजिक कार्यो में रूचि रही है। उन्होंर लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों को एक जुट करने से लेकर उनके शैक्षिणक हितों की लड़ाई लडते हुए तथा शिक्षा व्यवस्था के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वर्ष 1990 से 1999 तक जिले से लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक एबीवीपी में विभिन्न पदों में रहकर विद्यार्थी परिषद में कार्य किया है। इस बीच अलग-अलग दायित्वों के साथ-साथ प्रदेश मंत्री के तौर पर लखनऊ में हुये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सम्मेलन में संयोजक एवं संचालन कर प्रमुख भूमिका निभाई।

धामी ने उत्तराखंड राज्य गठन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री के साथ एक अनुभवी सलाहकार के रूप में 2002 तक कार्य भी किया है। वह दो बार भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए सन 2002 से 2008 तक 6 वर्षो तक लगातार पूरे प्रदेश में जगह-जगह भ्रमण कर युवा बेरोजगार को संगठित करके अनेकों विशाल रैलियां और सम्मेलन आयोजित किए।

आपको बता दें की पुष्कर सिंह धामी खटीमा से लगातार दो बार 2012 से अब तक विधायक हैं। मुख्यमंत्री पद मिलने के बाद उन्होंने जनता से निवेदन किया की जनता उन्हें अपनी समस्याओं को समय-समय पर अवगत कराती रहे, जिससे वो उन्हे विधानसभा में सरकार के सामने प्रमुखता से उठाते हुए उनका निराकरण जनता के सहयोग से समय पर करा सकें। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा की मेरे द्वार सदैव आपके स्वागत के लिए खुले हैं।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और किरण राव ने दी अपने तलाक की जानाकारी

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: