
अलीगढ: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का एलान, कहा- इस दिन मंदिर में होगा प्राण प्रतिष्ठा
सूर्य की किरणें सीधे राम मंदिर के गर्भ गृह तक पहुंचे इसके लिए अंतरिक्ष वैज्ञानिक टीम की भी मदद ली जा रही है।
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के गांव गुलावली में धर्मार्थ निर्माण कार्य के भूमि पूजन में पहुंचे श्री राम मंदिर जन्मभूमि नए के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय ने शिरकत की। इस दौरान चंपत राय ने धर्मार्थ निर्माण कार्य के लिए जमीन देने वाले दान दाता का शुक्रिया अदा करने के साथ ही कहा कि दान में दी गई जमीन पर जनहित की भलाई के लिए होगा निर्माण। चंपत राय ने कहा कि रामनवमी के दिन ऐसी व्यवस्था बनेगी की दोपहर के समय सूर्य की किरणें सीधे राम मंदिर के गर्भ गृह तक पहुंचे इसके लिए अंतरिक्ष वैज्ञानिक टीम की भी मदद ली जा रही है। इतना ही नहीं चंपत राय ने यह भी कहा कि पूरा प्रयास किया जाएगा कि अगले साल के अंत तक श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो जाए श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि देशवासियों ने मंदिर निर्माण के लिए इतना दान दिया है कि अगले 5 वर्ष तक दोबारा किसी को भी कुछ देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आपको बता दें कि ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि 3 मंजिला मंदिर में करीब 2000000 टन फिट का संपूर्ण स्ट्रक्चर बनेगा जो कि 360 फीट लंबा मंदिर बनेगा जो कि 22 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा होगा। राम मंदिर में करीबन 700 खंभे लगाए जाएंगे। चंपत राय ने कहा कि वर्षों से राम मंदिर का निर्माण लाखों हिंदुओं की तपस्या के चलते संभव हुआ है।