
”राज्यों से विकास से राष्ट्र का विकास, यही हमारी सरकार की मंशा” – पीएम मोदी
झारखंड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर पहुंचे। जहां उन्होंने एयरपोर्ट के साथ 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड कांग्रेस को लगा बड़ा झटका , पार्टी के तीन दिग्गज नेताओं ने थामा आप का हाथ
कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, बाबा धाम आकर हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है। मुझे झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला है। सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है। पीएम ने बताया कि, उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है। 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है।
ये जो परियोजनाएं हैं ये भले ही झारखंड से शुरु हो रही हैं, लेकिन इनसे बिहार और पश्चिम बंगाल के भी अनेक क्षेत्रों को सीधा लाभ होगा। ये परियोजनाएं पूर्वी भारत के विकास को भी गति दे रही है। राज्यों से विकास से राष्ट्र का विकास, हमारी सरकार पिछले 8 सालों से इसी सोच के साथ काम कर रही है।
ये भी पढ़े :- कमलनाथ ने नहीं किया वोट, शिवराज ने पूछा- फिर लोग कांग्रेस को वोट क्यों दें?
पीएम मोदी ने कहा किस पिछले 8 सालों में हाईवे, रेलवे, एयरवे, वाटरवे, हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सबसे ऊपर रही है।