कोरोना संक्रमण मरीजों में कमी के बावजूद मध्य प्रदेश में बढ़ रही हैं मौतों की संख्या
मध्य प्रदेश में लॉकडाउन का असर बखूबी देखने को मिल रहा है लॉकडाउन के चलते प्रदेश में संक्रमण के मामलों में काफी कमी देखने को मिली है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में संक्रमण का दर 3% के नीचे आ गया है नए केसों में लगातार कमी देखने को मिल रही है मेरी जानकारी के माने तो राज्य में 20,000 से ज्यादा पंचायतें को रोना मुक्त हो गई है वही 25 जिलों में 10 या इससे कम केस आ रहे हैं।
यह भी पढ़े : लॉकडाउन में सट्टेबाजी कर रहे 27 लोगों को पुलिस ने,5.38 लाख से ज्यादा की रकम बरामद
इसके बावजूद मध्यप्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ती दिख रही पिछले 7 दिनों में पॉजिटिव केस 43% घट गए हैं लेकिन संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3.3% बढ़ी है। कोरोना से अब तक 7,891 मौतें हो चुकी हैं। मई के 27 दिन में 26% मौतें हुई हैं।
यह भी पढ़े : लॉकडाउन में सट्टेबाजी कर रहे 27 लोगों को पुलिस ने,5.38 लाख से ज्यादा की रकम बरामद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीती 27 मई को 63 मौतें दर्ज की गई थी इसमें सबसे ज्यादा सागर में मौतें देखने को मिली थी जबलपुर और ग्वालियर में 77 मौतें दर्ज की गई थी वही रीवा में पिछले चौबीस घंटों के चलते 25 संक्रमित मिले लेकिन इस दौरान मरने वालों की संख्या 4 रही भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में भी चार चार मौतें हुई है प्रदेश में 28 मई को 1854 संक्रमित पाए गए।मई में हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा कम होता जा रहा है। पॉजिटिविटी रेट 3% से नीचे आ गया है। अस्पतालों में ऑक्सीजन की मारामारी भी नहीं है, लेकिन कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है।