उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का आरोप, AAP को बर्बाद करने के लिए PM मोदी ने सीबीआई को दी लिस्ट
मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि इस प्रधानमंत्री की तरफ से दी गई लिस्ट के जरिये दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना को कहा गया है कि इन 15 लोगों को किसी भी तरह बर्बाद कर दिया जाए।
नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने देश के पीएम नरेन्द्र मोदी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि हमें पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने CBI, ED और दिल्ली पुलिस को एक टास्क दिया है। इसके तहत एक लिस्ट इन एजेंसियों को सौंपी है, जिसमें जिन लोगों के नाम हैं, उन्हें बर्बाद करने को कहा गया है।
डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि इस लिस्ट में 15 लोगों के नाम हैं, जिसमें ज्यादातर आम आदमी पार्टी के नेता हैं। यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले लिस्ट में शामिल लोगों को बर्बाद करने कहा गया है।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि इस प्रधानमंत्री की तरफ से दी गई लिस्ट के जरिये दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना को कहा गया है कि इन 15 लोगों को किसी भी तरह बर्बाद कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि AAP सच्चाई और ईमानदारी की राजनीति करती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पहले भी इन एजेंसियों को भेजा था, आप दोबारा भेज लीजिए, आप फर्जी रेड करा लीजिए, CBI, दिल्ली पुलिस, ED, इनकम टैक्स की रेड करा सकते हैं। दिल्ली सरकार में उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर ये आरोप लगाए हैं।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि मेरे घर पर भी छापे पड़े है। उन्होंने कहा कि पहले भी मेरे ऊपर भी रेड हुई है। कृपा करके प्रधानमंत्री मोदी ये बताएं कि इन छापों में क्या निकला? आम आदमी पार्टी के विधायकों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए। मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ साजिश रची गई।
यह भी पढ़ें: एमपी के सीएम ने बांधे प्रधानमंत्री की तारीफों के पुल, कहा- पीएम हैं ‘मैन ऑफ आईडियाज’