
बिहार में 16 फीसद घट गई बैंकों में जमा राशि, और कितना सताएगा कोरोना ?
कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां अब आंकड़ों में हल्की कमी देखने को मिल रही है वहीं आर्थिक संकट पहले से ज्यादा बढ़ता जा रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सरकारों द्वारा लॉकडाउन लगाया जा रहा है लॉकडाउन कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिहाज से तो सही है लेकिन आर्थिक रूप से लॉकडाउन राज्यों को कमजोर कर रहा है बिहार से खबर सामने आई है कि बैंकों में जमा राशि करीब 16 फीसद तक घट गई है.
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : शहरों में संक्रमण दर में आई गिरावट, ग्रामीण क्षेत्रों में 300 फीसद तक बढ़ी

दरअसल कोरोनावायरस महामारी में लोग अपनी जमा राशि का इस्तेमाल कर रही है, अपनी सालों से की गई जमा पूंजी का इस्तेमाल लोग कोरोना वायरस महामारी के काल में कर रहे हैं बैंकों में जमा राशि की कमी होने लगी है मेरी जानकारी की माने तो निकासी और जमा का अनुपात 3070 का हो गया है बैंकों से ताजा आंकड़े अभी नहीं मिले हैं पर दिसंबर से मार्च तक के आंकड़े चौंकाने वाले है.
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : शहरों में संक्रमण दर में आई गिरावट, ग्रामीण क्षेत्रों में 300 फीसद तक बढ़ी
आपको बता दें कि बिहार में मार्च तक बैंकों में जमा राशि में तकरीबन 16 फीसद तक की कमी दर्ज की गई है वहीं आने वाले आंकड़े इस बात को और साफ कर देंगे कि क्या हाल होने वाला है बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण का ग्राफ चढ़ने के साथ बैंकों के निकासी भी तेजी से बढ़ रही है. रिजर्व बैंक के साप्ताहिक डाटा से ज्ञात होता है कि कोरोना काल में बैंकों से उपभोक्ता बड़े पैमाने पर जमा राशि निकाल रहे हैं। शुरुआत में तो वे अपने बचत व चालू खातों (डिमांड डिपॉजिट्स) से पैसे की निकासी करते रहे परंतु अब फिक्स डिपॉजिट भी तोड़कर पैसे निकालने लगे हैं।