
छत्तीसगढ़ : लड़की के साथ अश्लील क्लिपिंग होने का डर दिखाकर किसान से तीन लाख की मांग, दर्ज हुआ केस
रायपुर से लगे खरोरा थाना इलाके में ब्लैकमेलिंग का एक केस सामने आया है। एक किसान को उसका अश्लील वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी गई है। बदले में तीन लाख रुपए मांगे गए हैं। धमकी से हड़बड़ाया किसान पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत की। फिलहाल पुलिस ब्लैकमेलिंग के इस केस की छानबीन कर धमकी भरे फोन काल करने वाले की तलाश में जुट गई है।

खरोरा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कनकी निवासी किसान तोमलाल वर्मा(38) के मोबाइल पर छह जून की दोपहर मोबाइल नंबर 8349535928 से कॉल आया। उसने धमकाते हुए कहा कि आपका एक लकडी के साथ अश्लील विडियो बना है, जो हमारे पास है। तीन लाख रूपये नहीं देने पर यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दूंगा।
उसने पैसा नही देने एवं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। उसने सात जून की शाम चार बजे तक 50 हजार रूपये देने को कहा। इस धमकी से तोमलाल वर्मा काफी दहशत में है। हालांकि, अब तक ब्लैकमेलर का कोई दूसरा कॉल नहीं आया है। पुलिस ने युवक से पूछताछ के बाद उगाही, धमकी का केस दर्ज करते हुए आरोपित के फोन नंबर को ट्रेस करना शुरू किया है।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही ब्लैकमेलिंग करने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस बीच पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि इस नंबर या इस तरह के फोन कॉल आने पर वह फौरन पुलिस को जानकारी दें। पुलिस को शक है कि इस नंबर से और भी लोगों को इस तरह के फोन कॉल आ सकते हैं। यह किसी ब्लैकमेलिंग गिरोह का काम हो सकता है।