DelhiTrending

दिल्ली : नंद नगरी इलाके सरेआम युवक की चाक़ू मारकर हत्या, इलाके में तनाव, अर्धसैनिक बल किया गया तैनात

दिल्ली :  उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में डीएम कार्यालय के पास बीती शाम एक युवक की सरेराह चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक सुंदर नगरी निवासी मनीष बताया जा रहा है। हत्या की सूचना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। कुछ शरारती तत्वों ने घटना को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया। और दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए। जमकर नारेबाजी की गई।

ये भी पढ़े :- ब्रेकिंग : उत्तरकाशी में महसूस किये गए भूकंप के झटके, रिएक्टर पैमाने पर 3.6 दर्ज की गयी तीव्रता

खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अर्द्धसैनिक बल को तैनात किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद मौके पर मौजूद रहे। वहीं हत्या के मामले में पुलिस ने देर रात को ही तीन लड़कों आलम, बिलाल और फैजान को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि, पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़े :-  इंडोनेशिया : फुटबॉल मैच में हारने वाली टीम के समर्थक हुए हिंसक, भगदड़-लाठीचार्ज में 127 लोगों की मौत

इधर, मनीष के परिजनों का आरोप है कि, वारदात को जेल में मोहसिन और कासिम के इशारे पर अंजाम दिया गया है। दो साल पहले इन दोनों ने मनीष पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया था। उस समय मनीष ने दोनों पर केस दर्ज करवाया था। पिछले कुछ दिनों से मनीष को केस वापस लेने की धमकियां मिल रही थीं। केस वापस न लेने पर मनीष को जान से मारने की बात की जा रही थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: