
लखनऊ में सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत से मचा कोहराम
यूपी की राजधानी लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। सड़क हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस JCB की मदद से राहत बचाव कार्य में जुटी है. ट्रक की टक्कर से कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ।
पुलिस ने जांच पड़ताल कर पांचों मृतकों की शिनाख्त कर ली है । पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। बताया जा रहा है कि सभी मृतक उन्नाव के रहने वाले थे । वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
ये भी पढ़े ;-मिशन 2022 के लिए बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे संबोधित
सड़क हादसा इटौंजा के कुम्हरावा रोड की है। जानकारी के मुताबिक उन्नाव के रहने वाले कुछ लोग ओमनी वैन से लखनऊ की तरफ जा रहे थे । इसी बीच बेकाबू ट्रक ने अनियंत्रित होकर कार को टक्कर मार दी ।
ट्रक के नीचे कार के दबने से कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल हैं। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. सूचना मिलने पर राजधानी लखनऊ की आईजी लक्ष्मी सिंह भी मौके पर पहुँची हैं ।
आपको बता दे कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के कई हिस्से काटकर मृतकों के शव को बाहर निकाला जा सका। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से परिवार में मातम मचा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है ।