Delhi
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की तीसरी लिस्ट, जानिए किन विषय में हो चुकी है सीट्स फुल
दिल्ली। डीयू ने बैचलर डिग्री कोर्सेस में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स की तीसरी सूची जारी की है। तीन विभाग विज्ञान , कॉमर्स और कला में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स इस तीसरी सूची का लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे।
आप डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.du.ac.in/ पर कटऑफ लिस्ट आज चेक कर सकेंगे।
50 फीसदी स्टूडेंट्स ले चुके है एडमिशन
इससे पहले डीयू दो कटऑफ जारी कर चुकी है। दो कटऑफ के जरिये अब तक तकरीबन 50 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने एडमिशन ले लिया है। वही कुछ कॉलेजों में चुने गए सब्जेक्ट्स की सीट्स भर चुकी है। इसी कड़ी में आज तीसरी सूची भी जारी की गई है। आज तीसरे कटऑफ लिस्ट के आ जाने के बाद छात्र सोमवार 18 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक दाखिले ले पाएंगे। पहली कट ऑफ लिस्ट और दूसरी कट ऑफ लिस्ट में 0.25 और 1.25 फीसदी अंकों का मामूली अंतर देखा गया।