
वाराणसीः विधानसभा चुनाव में काशी की जनता ने पीएम मोदी को अपना खूब समर्थन दिया है। जिसका परिणाम है वाराणसी की सभी विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। अब पीएम मोदी इसका आभार जताने के लिए जल्द वाराणसी आ सकते हैं। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ धाम में भी हाजिरी लगाएंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी के काशी आने की चर्चा तेज हो चुकी है। वाराणसी की जनता को धन्यवाद देने के लिए जगह-जगह होर्डिंग भी लगाई गईं हैं। माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी 25 या 26 मार्च तक काशी में आ सकते हैं।
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी आने का ही परिणाम रहा कि काशी की जनता ने उन्हें पूरा वाराणसी जीताकर होली का तोहफा दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो प्रदेश में सरकार गठन के बाद पीएम मोदी का वाराणसी दौरा प्रस्तावित हो सकता है। इस दौरान पीएम मोदी जनता से संवाद कर काशी में बीजेपी के प्रदर्शन पर जनता को धन्यवाद देंगे।