
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की मेरिट बेस्ड कट ऑफ लिस्ट यहाँ देखें
दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों ने स्नातक पाठ्यक्रम योग्यता आधारित प्रवेश के लिए अपनी पहली कटऑफ सूची की घोषणा शुरू कर दी है। इस लिस्ट में शामिल दो कॉलेजों का कटऑफ 100 फीसदी (100 फीसदी कट ऑफ) है. ज्यादा एडमिशन की आशंका के चलते कॉलेजों ने पिछले साल की तुलना में अपना पहला कटऑफ 100 फीसदी रखा है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज और जीसस एंड मैरी कॉलेजों ने दाखिले के लिए 100 फीसदी कटऑफ तय की है। बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान पाठ्यक्रम में 100 प्रतिशत कटऑफ है। पिछले साल के मुकाबले इस बार कट ऑफ लिस्ट में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.कॉलेजों में जगह सीमित होने के कारण इस बार कट ऑफ लिस्ट को बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया गया है. इन कॉलेजों ने अपनी पहली सूची की घोषणा कर दी है, जिसमें प्रवेश के लिए 100 प्रतिशत कटऑफ है।
दिल्ली विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को स्नातक पाठ्यक्रमों की पहली कटऑफ सूची की घोषणा की। सूची में 9 पाठ्यक्रम शामिल थे। इन सभी कोर्स की कटऑफ लिस्ट 100% है। इस सूची में कई कॉलेजों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए कटऑफ की घोषणा की है। श्री राम कॉलेज फॉर कॉमर्स अर्थशास्त्र (ऑनर्स) और बी.एससी प्रदान करता है। कॉम (ऑनर्स), हिंदू कॉलेज और रामजस कॉलेज फॉर पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स), हिंदू कॉलेज और खालसा कॉलेज बी.एससी। कॉम, हंसराज और दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज ने कंप्यूटर साइंस (ऑनर्स) और जीसस एंड मैरी कॉलेज फॉर साइकोलॉजी ऑनर्स विषयों के लिए 100 प्रतिशत कटऑफ की घोषणा की है।
हंसराज कॉलेज कटऑफ 100%
हंसराज कॉलेज ने इस साल अपनी पहली कट-ऑफ सूची की घोषणा की। कॉलेज ने कंप्यूटर साइंस (ऑनर्स) के लिए 100 प्रतिशत कटऑफ निर्धारित किया है। वहीं, इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) और बीकॉम (ऑनर्स) के लिए कटऑफ 99.75 फीसदी रही।
जीसस एंड मैरी कॉलेज में राजनीति विज्ञान की कटऑफ में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, इतिहास में कटऑफ लिस्ट 97.25 फीसदी रखी गई है. हिंदी सेक्शन में कटऑफ में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पहले प्रवेश के लिए 65 प्रतिशत निर्धारित था, इसे बढ़ाकर 70 प्रतिशत कर दिया गया है।