
दिल्ली व्यापारी मंडल ने सरकार से उठाई पाबंदी हटाने की मांग, डीडीएमए करेगा बैठक
राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। वैसे-वैसे महामारी के कारण लगाई गई पाबंदियों को हटाने की मांग जोर पकड़ रही है।
डीडीएमए करेगा बैठक
वहीं अब सदर बाजार के बाद अब चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारियों ने सम-विषम और सप्ताहांत कर्फ्यू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसके विरोध में व्यापारियों ने तीन दिवसीय सम-विषम हटाओ, दिल्ली का व्यापार बचाव कैंपेन शुरू किया। सीटीआई ने निर्णय लिया है कि, 100 बाजार के व्यापारी इस मुहिम का हिस्सा बनेंगे और डीडीएमए पर दबाव बनाएंगे कि इस निर्णय को वापस ले। जिसको लेकर आज डीडीएमए की बैठक होगी।
व्यापारियों ने पाबंदियों के खिलाफ बोला हल्ला
व्यापारियों ने व्यापार पर जारी पाबंदियों के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। सीटीआई ने कश्मीरी गेट मार्केट में अपने मुहिम के तहत विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के मुताबिक, अगले 3 दिन तक 100 के व्यापारी विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। कई तख्तियां भी तैयार की गई हैं। ऑड-ईवन एवं वीकेंड कर्फ्यू हटाओ, दिल्ली का व्यापार बचाओ। कोरोना से नहीं आर्थिक तंगी, भूख से मर जाएंगे व्यापारी।
दिल्ली सरकार रख सकती है स्कूल खोलने का प्रस्ताव
कोरोना के कम होते मामलों और छात्रों का सौ फीसदी वैक्सीनेशन होने के क्रम में दिल्ली सरकार दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सामने स्कूलों की बड़ी कक्षाएं खोलने का प्रस्ताव इस बैठक में रख सकती है।