दिल्ली : लाल किले में आज से पर्यटकों की आवाजाही शुरू, एंट्री खुली !
मंगलवार से विश्व के प्रसिद्ध स्मारकों में शुमार दिल्ली का लाल किला पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। 21 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के चलते सुरक्षा कारणों से लाल किला में पर्यटकों के आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के एक अधिकारी ने कहा कि लाल किला हफ्ते में सोमवार के दिन बंद रहता है। इस वजह से लाल किला 16 अगस्त से नहीं खोला गया। आनलाइन टिकट के आधार पर लाल किले में पर्यटकों को प्रवेश दिया जाएगा।
आर्कियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया ने हौजखास परिसर में एक संरक्षित स्मारक में फोटो खींचने के विरुद्ध सफदरजंग एनक्लेव थाने में शिकायत पत्र दिया है। एएसआइ ने पुलिस को दी शिकायत में संरक्षित स्मारकों की सुरक्षा के चलते शिकायत की है। शिकायत के मुताबिक एएसआइ के लेटर हेड पर किसी अंकन मित्रा नाम के व्यक्ति ने फर्जी अनुमति पत्र बनाया।
इस लेटर हेड पर दिल्ली के संरक्षित स्मारकों में फोटोग्राफी की मंजूरी की बात लिखी हुई थी। स्मारक के सुरक्षाकर्मियों ने जांच करने के लिए रोका तो उन्हें फर्जी अनुमति पत्र मिला। एएसआइ अधिकारियों ने पूरे प्रकरण में सफदरजंग एंक्लेव में सुरक्षा तथा फर्जीवाड़े की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।