नई दिल्ली : दिल्ली में आबकारी नीति पर मचे सियासी घमासान के बीच बुधवार को आम आदमी पार्टी(AAP) की राजनीतिक मामलों की समिति यानि पीएसी की बैठक हुई।
पीएसी बैठक की अध्यक्षता खुद पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने की। वहीं बैठक में ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग और विधायकों को करोड़ों का ऑफर देकर पार्टी तोड़ने के मसले पर चर्चा हुई। बाद में इनके खिलाफ प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में डिप्टी सीएम सिसोदिया के खिलाफ दर्ज FIR और छापे की कार्रवाई को झूठा बताया गया है।
ये भी पढ़े :- LOC से गिरफ्तार आतंकियों का बड़ा खुलासा, कबूला बड़े हमले की थी साजिश सच ….
वहीं आज सीएम ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसमें आगे की रणनीति भी तय होगी। सांसद संजय सिंह ने बताया कि, बैठक में मौजूदा सियासी घटनाक्रम पर विस्तार से चर्चा की गयी। सभी विधायकों ने कहा कि, केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर दिल्ली में सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। इस मसले में असंवैधानिक और भ्रष्ट तरीके काम हो रहा है। पीएससी ने इस बाबत एक प्रस्ताव भी पारित किया है।